logo

मनुष्य का पहला कर्तव्य जल बचाना अटल भूजल योजना के तहत निकली रैली

चित्तौड़गढ़ । अटल भूजल योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर रैली का आयोजन रविवार को भूजल विभाग - चितौडगढ के तत्वाधान में पी.एम. श्री महात्मां गांधी सरकारी विद्यालय स्टेशन चितौडगढ के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अटल भूजल योजना को लेकर रैली निकाली गई।

अध्यक्षता श्रीमति ज्योति लड्डा प्रधानाचार्य पी.एम. श्री महात्मां गांधी सरकारी विद्यालय स्टेशन चितौडगढ मुख्य अतिथि जीवन जी चौधरी , विशिष्ट अतिथि सुनील जी मेनारिया, अभिषेक चावला, श्रवण जाट आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि जीवन चौधरी ने छात्र-छात्राओं को जल बचाव एंव जल महत्व व गिरते भूजल स्तर व जल संरक्षण एंव पुनर्भरण संरचनाएं के बारे में बताया गया।
साथ ही श्रीमति ज्योति लड्डा प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को छत से प्राप्त वर्षा जल द्वारा भूजल पुनर्भरण एंव ग्रामीण जलाशयों में रिचार्ज पोईट द्वारा भूजल पुनर्भरण व पानी के महत्व के बारे में समझाया एंव हम सब को मिलकर पानी को बचाने का संकल्प लें।
नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना डॉ. शुभेन्द्र पाल सिंह ने बताया की गिरते हुए भूजल स्तर की दर को रोकने के लिए जन सहभागिता से भूजल का प्रबंधन किया जाना आवश्यक है एवं भूजल संरक्षण के प्रति लोगो में जागरूकता से ही हम इसको रोक सकते है।
मुख्य अतिथि जीवन चौधरी एंव श्रीमति ज्योति लड्डा प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
छात्र-छात्राओं ने शहर के अन्तर्गत जल बचाव एंव जल महत्व व गिरते भूजल स्तर को लेकर रैली निकाली गई। रैली शहर की गलियों में सबको कर्तव्य निभाना है, गिरता भूजल स्तर बचाना है, जल ही जीवन है, जल है अमृत की धारा जल ही जीवन का सहारा, भूजल को व्यर्थ नही गवाना है, भूजल बचाकर जीवन बचाना है, राज्य की समृद्धि का हल अटल भूजल, पानी को हम बचायेगें प्रदेश में खुशहाली लायेगें, जो भूजल बचाएगा वही तों समझदार कहलायेगा, जल का रक्षा देश की रक्षा, जल का हमेशा करो सम्मान तभी बनेगा देश महान, हर व्यक्ति ने ठाना है जल को अब बचाना है, जैसे नारों के साथ जानकारी देते हुए जागरूक किया एंव जल के महत्व का संदेश देने का प्रयास किया। विघालय के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रैली में भाग लिया।
भूजल विभाग के अधिकारी हरिओम सिंह. अंकित जैन, सत्यवीर सिंह चौहान व संस्थान के सचिव बाबु भास्कर, शौकीन जाट एंव विद्यालय परिवार से लोकेश सोनी, निरजंन शर्मा, जितेन्द्र राजोरा, ममता विश्नोई, कल्पना दशोरा, संगीता पानेरी उपस्थित थे।

5
419 views